SSF full form in Hindi :– जो लोग कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं, उन्हें तो SSF के बारे में अच्छी तरीके से पता होगा, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें SSF के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं और गूगल पर SSF full form से जुड़ी जानकारी के बारे में सर्च करते रहते हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाली है, इसके माध्यम से हम आपको SSF से जुड़ी कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं।

SSF Full Form


SSF full form in Hindi -SSF का हिंदी मतलब

SSF का full form “ Special Security Force ” होता है।

S- Special

S- Security

F- Force

“Special Security Force” कों हिंदी में ” विशेष सुरक्षा बल ” कहते है। वैसे तो SSF की अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग फुल फॉर्म होती है, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी का इस्तेमाल किया जाता है, तो वह “ स्पेशल सिक्योरिटी फाॅर्स ” ही है।


Other Full Form Of SSF

Category Full Form
Math’s State Space Form
Military and Defence Software Support Facility
Computer Hardware Single Sheet Feeder
File Extensions Standard Storage Format
Uncategorized Secret Service Fund
Marketing Single Stock Fund
Maths Split Step Fourier
Military and Defence Swedish Strike Faction
Companies & Corporations Space Systems Finland
Religious Organizations Sunni Students Federation
File Extensions Standard Storage Format
Energy & Recycling Slow Sand Filtration
Companies & Corporations Salter Street Films
Festivals & Events Shakespeare Schools Festival
Agriculture Surinam Sky Farmers
Military Special Striking Force
College & Organization Sehajdhari Sikh Federation
Military Secretarian Security Force
General Saybolt Seconds Furol

SSF full form क्या है ? – What is SSF in Hindi

SSF एक फोर्स है जो वीआईपी लोगों की विशेष सुरक्षा का काम करती है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ ही विधायकों को भी सुरक्षा के लिए SSF के जवान प्रदान किए जाते हैं।

इसके अतिरिक्त, वीआईपी लोगों के कार्यालय और घरों की सुरक्षा भी SSF की जिम्मेदारी होती है। SSF की शुरुआत बांग्लादेश में हुई थी, जब राष्ट्रपति हुसैन मुहम्मद इरशाद ने वीआईपी लोगों के लिए इसे गठित किया।

SSF का गठन 15 जून 1986 को हुआ था, जब इसे सिर्फ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की शारीरिक सुरक्षा के लिए बनाया गया था। SSF के प्रमुख को Director कहा जाता है, जो राष्ट्रपति के आदेशों के अनुसार कार्य करता है।


SSF में भर्ती प्रक्रिया

SSF में बांग्लादेश सरकार द्वारा अलग से भर्ती की जाती है, जिसमें जवानों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, और वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए भर्ती किया जाता है। इसके अतिरिक्त, बांग्लादेश में नौसेना, वायुसेना, पुलिस, या अन्य किसी भी फोर्स में पहले से सेवानिवृत्त लोग भी SSF में शामिल हो सकते हैं और देश की सेवा में योगदान दे सकते हैं।


SSF full form में Salary कितनी होती है ?

SSF के जवानों को ₹40,000 से ₹50,000 तक की सैलरी मिलती है, जो उनके ड्यूटी के स्थान पर भी निर्भर करती है। उन्हें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, और वीआईपी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है,

इसलिए इस नौकरी में हालात कुछ व्यस्त होते हैं। इस कार्य में रिस्क बहुत कम होता है, इसलिए रिस्क अलाउंस भी कम होता है और अन्य फोर्स में मिलने वाले ऐसे अलाउंस इसमें नहीं होते।


[अंतिम शब्द ]

उम्मीद है, urstoryiq.com दोस्तों आपकों SSF full form in Hindi से जुड़ी हुई जानकारी पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको SSF फुल फॉर्म क्या है ,कैसे काम करती है और इसका उद्देश्य क्या है ? से जुडी जानकारी दी है, फिर भी अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न या शिकायत है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।


See also : What Is CE Full Form – CE Full Form

By james

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *