CWSN, या Children with Special Needs, का हिंदी में अर्थ होता है “विशेष आवश्यकता वाले बच्चे।” यह एक विशेष प्रकार का कार्यक्रम है जो जरूरतमंद छात्रों के लिए संचालित होता है, जिससे उन बच्चों को सहायता मिलती है जो इसमें शामिल होते हैं।
Children with Special Needs के माध्यम से, आवश्यकमंद छात्रों को विभिन्न प्रकार की विशेष शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसे “विशेष शिक्षा” के नाम से जाना जाता है।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि वास्तव में विशेष शिक्षा क्या है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि विशेष शिक्षा वह है जो उन बच्चों की पढ़ाई को पूरा करती है जो विकलांग होते हैं और जो अपने आप से पढ़ाई करने में सक्षम नहीं होते।
इन छात्रों या बच्चों को शारीरिक रूप से विकलांग और मानसिक रूप से विकलांग माना जाता है। इन्हें विशेष शिक्षा द्वारा उनकी अपनी भाषा में पढ़ाया जाता है, जो उनकी सहायता के लिए काफी प्रभावी साबित होता है। जो छात्र जिस माध्यम से पढ़ने में सक्षम होता है, उसी माध्यम का उपयोग करके उसे पढ़ाने का प्रयास किया जाता है।
CWSN द्वारा विभाजित किये गए वर्ग
Children with special needs द्वारा जरूरतमंद क्षात्रों को अलग अलग श्रेणी में बांटा गया है। CWSN के अनुसार पांच जरूरतमंद क्षात्रों का श्रेणी है जो कि कुछ इस प्रकार से है :-
- Intellectual Disabilities ( बौद्धिक विकलांग )
- Physical disability ( शारीरिक विकलांगता )
- Cognitive Disorders ( संज्ञानात्मक विकार )
- Psychiatric disability ( मानसिक विकलांगता )
- Sensory Disability ( संवेदी अक्षमता )
इसी वर्ग के आधार पर urstoryiq.com CWSN program द्वारा जरूरतमंद क्षात्रों की जरूरतो को पूरा किया जाता है।
FAQ,S:-
Q1. CWSN बच्चे कौन से होते हैं ?
Ans. CWSN बच्चे वह होते हैं, जिनको साधारण देखभाल की जरूरत होती है और वह शारीरिक विकलांगता से तंग होते हैं,
जिनके पास पढ़ाई करने की कोई साधन नहीं होती है।
Q2. CWSN का महत्व क्या है ?
Ans. CWSN का बहुत महत्व है। CWSN के मदद से जो बच्चे विकलांगता से जूझ रहे होते हैं, वह अपने पढ़ाई
को पूरे कर पाते हैं और उनका विकास अच्छे से हो पाता है।
Q3. CWSN छात्रों को कैसे पढ़ाया जाता है ?
Ans. CWSN के छात्र जिस विधि से पढ़ने में सक्षम होते हैं, उन्हें उसी विधि से पढ़ाने की कोशिश की जाती है।
Q4. बच्चे बदमाशी क्यों करते हैं ?
Ans. छोटे बच्चे नासमझ होते हैं वह ज्यादातर बदमाशी इसलिए करते हैं, क्योंकि वह अपने आसपास के व्यक्तियों की
नजर को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं ताकि लोग उन्हें देखें।
Q5. विकलांग छात्र कौन हैं ?
Ans. विकलांग छात्र वह होते हैं, जो कि आम छात्र जैसे नहीं दिखाई देते हैं, उनके शरीर में कोई दिक्कत की
वजह से वह एक आम मनुष्य जैसे जैसे काम नही कर पाते हैं।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं, कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे, कि CWSN full form क्या होता है और CWSN क्या है ?
अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे।
Also read : What is BRB Full Form